Ranchi:मटका अड्डा पर छापेमारी कर पुलिस ने आठ मटकाबाज को गिरफ्तार किया,आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल और नगद बरामद

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना पुलिस ने ओवरब्रीज के समीप से ऑनलाइन मटका खेलाने व खेलने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया है़ उनमें से आठ लोगों की संलिप्तता पायी गयी है़।सभी आठ लोगों को कोरोना जांच के बाद जेल भेजा जायेगा।बताया गया कि जबकि तीन लोग मटका अड्डा के पास से गुजर रहे थे उन्हें भी हिरासत में लिया गया था़।जांच के बाद उनकी संलिप्तता नहीं पाये जाने के बाद उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया गया़।इधर गिरफ्तार लोगों के पास से ऑनलाइन मटका खेलाने में प्रयुक्त मोबाइल,मटका का चार्ट और पाँच हजार रुपये बरामद किये गये है़ं।

बताया गया कि एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी।उसी के आधार पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार और थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के द्वारा मटका अड्डे पर छापेमारी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है़।बताया गया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में ओवरब्रीज के पास काफी लोग वहां जमा हुए हैं,उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए मटका खेलने और खेलाने वाले को पकड़ा है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम इस प्रकार है।

1.विजय कुमार,महावीर चौक,2.मजीद अंसारी,पुंदाग,3.गोकुल घोष,किलबर्न कॉलोनी डोरंडा,4.मंजीत सिंह,कडरू डायवर्शन रोड,5.मो साजिद,कोनका सिरमटोली,6.मुकेश साव,ओवरब्रिज,7.अंशु शर्मा,कलाल टोली,8.मो अकील,पथलकुदवा के हैं