Ranchi:करीब दो किलोग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राँची।नशा कारोबार के खिलाफ राँची पुलिस की कार्रवाई।बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उलीडीह एनएच- 33 के पास 1.90 किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान विद्याधर मुंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई:

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम तस्कर अफीम लेकर रंगामाटी के तरफ जा रहा है।जिसके बाद पुलिस की टीम ने उलीडीह एनएच- 33 के पास चेकिंग अभियान चलाया इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो, वह व्यक्ति भागने लगा जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।पुलिस की टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से अफीम बरामद हुआ।

तमाड़ लेकर जा रहा था

अफीम तस्कर से पुलिस की टीम ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह अफीम को तमाड़ के रहने वाले मोहन मुंडा और देवबंद मुंडा को देने जा रहा है. दोनों व्यक्ति के द्वारा फोन कर अभी मांगी गई थी. पुलिस दोनों व्यक्ति की तलाश में जुट गई है।