कोरोना का कहर बिहार में जारी है,सभी 38 जिलों में पहुंचा कोरोना,मरीजों का आंकड़ा 1000 करीब पहुंचा..

बिहार के सभी 38 जिलों में पहुंचा कोरोना, मरीजों का आंकड़ा 953 है।

पटना।भारत में तमाम एहतियात और कोशिशों के बावजूद देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।वहीं बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।अब तो ये आलम है कि बिहार के सभी 38 जिलों में कोरोना का वायरस पहुंच चुका है। साथ राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा में 1000 के करीब पहुंच गया है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है। जबकि अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।राहत की बात ये है कि बिहार में अबतक 382 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में कोरोना के 564 एक्टीव केस है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार बुधवार को राज्य वायरस का संक्रमण सभी 38 जिलों में अब पहुंच चुका है। बिहार में सुबह 10 बजे तक अपडेट का आंकड़ा देखें तो कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई, जिससे कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हो गई। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम तक राज्य में 53 लोग पॉजिटिव पाए गए जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 953 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को बेगूसराय, खगड़िया, रोहतास, मुजफ्फरपुर और बक्सर में 3-3, नवादा में 9, गोपालगंज में 2, भागलपुर में 6, भोजपुर में 7, पटना, सीवान और बांका में 4-4 तथा मधुबनी एवं कैमूर में एक-एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने के साथ ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 116 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 78003 हो गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 26235 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 78003 है, जिसमें 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26235 हो गया है। अभी देश में 49219 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जबकि 134 लोगों की मौतें हुई हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 1894 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक हुए हैं।

वहीं कोरोना का जानलेवा वायरस 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है। दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 4,429,725 हो गए हैं. अब तक 298,174 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, अब तक 1,659,791 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में 1,430,348 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 85,197 लोगों की मौत हो चुकी है।