पति ने किया कुल्हाड़ी से मारकर पत्नी को घायल, आरोपी पति हिरासत में।

बेरमो/बोकारो: गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार नीचे क्वार्टर में रहने वाले सीसीएल कर्मी दामोदर रजवार की बड़ी पुत्री शोभा देवी( 35 वर्ष) को उसके पति विजय कुमार ने कुल्हाड़ी से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के वक्त शोभा देवी अपनी माता महेंद्री देवी के साथ बोकारो कोलियरी अस्पताल के पीछे जंगल में लकड़ी लाने गई हुई थी, महेंद्री देवी ने बताया कि दमाद गुस्से में खोजते हुए जंगल पहुंच गया, उसके बाद मेरी बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए रस्सी से गला को दबाने लगा, जब मेरे साथ गई अन्य दो महिलाएं तथा मैं उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो वह ओढ़नी से गला दबाने लगा फिर हम सभी चिल्लाने लगे जिसके बाद उसने समीप में रखे कुल्हाड़ी को उठा लिया और उस पर प्रहार करने लगा; वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन में गिर पड़ी, फिर एक महिला भागकर जंगल से नीचे आया और हल्ला किया जिसके बाद लोग वहां पहुंचे, गाँधीनगर पुलिस को जानकारी मिलने के बाद गाँधीनगर थाना प्रभारी पंकज कच्छप, एएसआई संजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे और पति विजय को हिरासत में लिया; साथ ही घायल शोभा देवी को तत्काल बोकारो कोलियरी अस्पताल ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ढोरी केंद्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टर ए डॉन, डॉ बी सतीश तथा डॉ इरफान ने उसका इलाज किया उसके सर के पिछले हिस्से, गर्दन के अलावे चेहरे पर गंभीर चोट लगे हैं, चिकित्सकों के अनुसार गर्दन व चेहरे की हड्डी में फैक्चर होने की आशंका है चोट काफी गहरी है इसलिए बेहतर इलाज के लिए बीजीएच भेजा जा रहा है।पति विजय ने लगाया पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप विजय कुमार कसमार प्रखंड के बहादुरपुर का रहने वाला है बताया कि उसका भाई हारू रजवार गांव का मुखिया भी है। कहा शादी के कुछ दिनों बाद से हैं संडे बाजार ससुराल में रहने लगा, बताया कि विगत 10 वर्षों से वाह ससुराल के समीप ही क्वार्टर लेकर पत्नी तथा दो बच्चे 10 वर्षीय पुत्र तथा 12 वर्षीय पुत्री के साथ रहता आ रहा है, वह प्राइवेट डंपर चलाने का काम करता है। जिस कारण घर से वह अक्सर दूर रहता है ।पत्नी मोबाइल में अक्सर किसी से बात करती रहती है, एक माह पूर्व शोभा झारखंड पुलिस में नौकरी होने की बात कह कर टाटा चली गई, कुछ दिन बाद मैं जब वहां पहुंचा तो देखा कि वह एक युवक के साथ घूम रही थी ; फिर मैं उसे लेकर संडे बाजार आया परंतु वह मोबाइल से बात करना नहीं छोड़ा, मोबाइल में मैं उसकी आवाज भी मैंने टाइप कर रखी है, आज मैं जब ड्यूटी से घर वापस आया तो घर में नहीं पाया मोबाइल में उसकी टेप की हुई। बातों को सुना, जिसके बाद में आवेश में आ गया और खोजते हुए जंगल पहुंच गया।इधर शोभा की मां महेंद्री देवी का कहना है कि दमाद मेरी पुत्री के साथ हमेशा मारपीट करता रहता था और बेवजह आरोप भी लगाता रहता था आज भी वह जंगल पहुंचकर गाली गलौज करते हुए कुल्हाड़ी से प्रहार घायल किया।