सरायकेला में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़। सर्च ऑपरेशन जारी।

सरायकेला: कुचाई थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ के पीछे गुरुवार कि सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक भाकपा माओवादी का नक्सली मारा गया है.हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई.सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान जारी है.बताया जा रहा है महाराजा प्रमाणिक का दस्ता के मुठभेड़ हुई है.मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए सरायकेला एसपी ने कहा कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है हालांकि इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुचाई थाना क्षेत्र के राय सिंदरी पहाड़ के क्षेत्र में गुरुवार को झारखंड जगुआर और कोबरा जवान के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षा बल को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग कर दी.सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक नक्सली मारा गया है.बताया जा रहा है कि कई अन्य नक्सलियों को गोली लगी है.सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की धरपकड़ के लिए जंगल में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है.