मध्‍यप्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत,आधा दर्जन से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है

झारखण्ड न्यूज डेस्क,राँची।मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब के सेवन से ग्यारह लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर हालत में एक व्यक्ति को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।बताया जा रहा है कि देर रात मुरेना के दो अलग-अलग गांवों में जहरीली शराब का सेवन किया गया। बागचीनी इलाके के मानपुर गांव में 7 और सुमावली इलाके के पहाबली गांव में 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक शख्‍स ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया है, जबकि 7 लोगों का इलाज जारी है।पुलिस ने बागचीनी थाना में चार संदिग्ध के खिलाफ मामला दर्ज किया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना के छैरा गांव से इन लोगों ने शराब ली थी। इसके साथ ही जहरीली शराब पीने से जिन लोगों की मौत हुई है, उनका पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब मध्य प्रदेश में जहरीली शराब पीने से इतने लोगों की मौत हुई है। पिछले साल लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों के मौत हो गई थी।