लोहरदगा:नक्सलियों ने की आईडी ब्लास्ट चपेट में आया ग्रामीण एक कि मौत,एक घायल चार बाल बाल बचे-

लोहरदगा: लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमा पर स्थित पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल बांस काटने गए ग्रामीण आईडी की चपेट में आ गए और आईईडी ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण की मौत हो गई और एक ग्रामीण घायल हो गए. हालाकि आईडी ब्लास्ट की घटना में चार ग्रामीण बाल-बाल बच गए.बताया जा रहा है पेशरार का बुलबुल जंगल में 15 लाख का ईनामी नक्सली रविन्द्र गंझू का अपने दस्ते के साथ ठहरा हुआ है और इस जंगल में कई बार पुलिस के साथ नक्सलियों का मुठभेड़ भी हो चुका है.मिली जानकारी के अनुसार लातेहार जिले के घघरी गांव के छह ग्रामीण बांस काटने के लिए लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल गए हुए थे इसी दौरान भाकपा माओवादी द्वारा जंगल में लगाए गए आईडी
की चपेट में ग्रामीण आ गए और मौके पर ही एक ग्रामीण की मौत हो गई और एक ग्रामीण घायल हो गया.इस घटना के बाद नक्सली रविन्द्र गंझु का दस्ता घटनास्थल पर पहुंचकर सभी ग्रामीण को पकड़ लिया.मिली जानकारी के अनुसार आईईडी ब्लास्ट होने के बाद भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख का इनामी उग्रवादी रविंद्र गंझू के दस्ते के लोग घटनास्थल पर पहुंच कर मौके पर मौजूद ग्रामीणों को अपने कब्जे में काफी देर तक रखा उसके बाद सभी को छोड़ दिया गया.बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर किसी को इस घटना के बारे में नहीं बताया.