लॉकडाउन:असहाय, गरीब और जिसके पास खाने का साधन नहीं है उसके लिए आगे आये समाजसेवी सह बिल्डर..

बिहार।मुजफ्फरपुर जिला परिषद अध्यक्ष सह बिल्डर,समाजसेवी श्री अंजय मेहता ने गरीबो और जरूरत मंद लोगों में बांट रहें खाद्य सामग्री।

इस कोरोना वायरस के चलते भारत में प्रधानमंत्री जी के द्वारा बचाव के लिए लॉकडाउन भारत 21 लगा है।इस लॉक डाउन में हर किसी को समस्या आ रही है।क्योंकि कोरोना वायरस को रोकने का एक मात्र उपाय है लोगों में दूरी बनाना।इसलिए 21 दिनों का भारत बंद है।इस लॉक डाउन में गरीबो,असहाय लोगों में खाने पीने की समस्या उतपन्न हो गई है।वेसे केंद्र और राज्य सरकार दोनो लगे है जरूरत मंद लोगों में मदद पहुंचाने।इसी बीच समाज के लोग भी बढ़चढ़कर आगे आ गए है मदद के लिए।श्री मेहता ने अपने जिला परिषद क्षेत्र संख्या 53 सकरा मुज़फ़्फ़रपुर में गरीबो की सहायता का अभियान की शुरुआत कर दी है।सैकड़ों गरीब परिवार में सहायता के तौर पर खाद्य सामग्री पहुंचाया जा रहा है।

श्री मेहता ने बताये की इस क्षेत्र की गरीब जनता का सुख दुख में शामिल होने का हमे मौका मिला है इसे मैं नहीं गँवा सकता हूँ।गरीब जनता की सेवा ही परम लक्ष्य है।इस महामारी को रोकने के लिए जनता से अपील करता हूँ घर मे ही रहें सुरक्षित रहे।आपकी सेवा में सरकार के साथ साथ हमारे जैसे कई समाज के लोग लगें है।आप घर पर ही रहें,सुरक्षित रहें।