जियाडा के ऑनलाइन लैंड अलॉटमेंट अप्लीकेशन सिस्टम में छेड़छाड़,डोरंडा थाना में सिंगल विंडो सिस्टम के जनरल मैनेजर संजय कुमार साहू ने दर्ज कराई है प्राथमिकी

राँची।झारखण्ड इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (जियाडा) के ऑन लाइन लैंड अलॉटमेंट अप्लीकेशन सिस्टम में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिंगल विंडो सिस्टम के जनरल मैनेजर संजय कुमार साहू ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध डोरंडा थाना में भादवि की धारा 465, 466 और आईटी एक्ट 65 व 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार झारखण्ड इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी के रीजनल डायरेक्टर की ओर से 26 मई 2022 को एक विभागीय पत्र जारी किया गया था। जिसमें बताया गया था कि जियाडा के ऑन लाइन लैंड अलॉटमेंट अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (http://advantage.jharkhand.gov.in/jiada/page/view) में छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद सिंगल विंडो सिस्टम के वाइस चेयरमैन द्वारा एक जांच कमिटी का गठन कर मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम की इंटरनल आईटी टीम की ओर से मामले जांच की गई। टीम की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई की लैंड अलॉटमेंट के ऑन लाइन अप्लीकेशन सिस्टम में छेड़छाड़ किया गया है। जिसके बाद मामले में एफआईआर करने का आदेश विभाग की ओर से जारी किया गया। 19 अक्टूबर में इस मामले में डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई है। मामले की जांच खुद थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह कर रहे है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अप्लीकेशन में किसने छेड़छाड़ की है।