रेलवे स्टेशन पर ठग सक्रिय : केरल से काम कर राँची लौटे युवक से उसकी पूरी कमाई ठग तीन हुए फरार..

–पहले दोस्ती की,फिर सड़क पर कुछ पैसे गिरा झांसे में लिया, ठग ने अपने अन्य सहयोगियों को बुलाया व उसकी कमाई ले भाग निकले

राँची रेलवे स्टेशन पर इन दिनों ठग सक्रिय है। ठग उन युवकों को शिकार बना रहे है जो बाहर से कमाई कर राँची ट्रेन से लौट रहे है। ऐसा ही ठगी का मामला चुटिया थाना में 22 अक्टूबर को दर्ज हुआ है। ठगी के शिकार लोहरदगा निवासी 22 वर्षीय राजदीप महतो ने अज्ञात ठगों के विरुद्ध दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजदीप 22 अक्टूबर की सुबह 8 बजे केरल से काम कर अपने घर लोहरदगा जाने के लिए ट्रेन से राँची पहुंचे। उसी समय राँची रेलवे स्टेशन पर उन्हें एक युवक मिला। उसने राजदीप से दोस्ती करते हुए उसे बहला स्टेशन के बाहर लाया। फिर रास्ते में कुछ रुपए गिरा दिए। ठग ने रुपए उठा राजदीप के सामने ऐसा नाटक किया कि उसे लगे कि सड़क पर किसी और के रुपए उसने पाए है। फिर ठग ने राजदीप के साथ रुपए आधे-आधे बांट लिए। वह राजदीप को पैसे देकर फंसा चुका था। फिर राजदीप को उसने बात करते करते ऑटो तक लाया।ऑटो में उसे जबरन बैठाया। कुछ दूर पर जाने के बाद ठग न अपने दो अन्य साथियों को बुलाया। तीनों ने मिलकर राजदीप के 9500 रुपए और मोबाइल ले लिए। तीनों वहां से यह कह कर निकल गए कि उसके घर आएंगे। लेकिन वे लौट कर नहीं आए। काफी देर इंतजार के बाद भी जब वे तीनों नहीं आए तो राजदीप समझ गया कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद उसने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।