Jharkhand:दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद,PLFI के इन उग्रवादियों का भी है आतंक……ये शख्स है संगठन में सबसे ऊपर…

राँची।झारखण्ड में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी के बाद अब संगठन में दूसरे नंबर का कमांडर मार्टिन केरकेट्टा बचा है। पीएलएफआई उग्रवादियों को लेकर झारखण्ड पुलिस द्वारा तैयार सूची में संगठन में उसका पद रीजनल कमेटी मेंबर का है। उस पर 15 लाख रुपये का इनाम भी है।वह गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा चुनवाटोली गांव का रहनेवाला है इसके नीचे संगठन में कुछ प्रमुख उग्रवादी शामिल है।जिनका कार्यक्षेत्र अलग-अलग इलाके में बंटा हुआ है।इसमें गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र निवासी बलराम लोहरा उर्फ जटू उर्फ मजनू का नाम शामिल हैं। संगठन में उसका पद एरिया कमांडर का है। उस पर दो लाख का इनाम है। पश्चिमी सिंहभूम के इलाके में सामुएल बुढ़ का नाम शामिल है।वह गुरिल्ला दस्ता का सदस्य है. उस पर एक लाख का इनाम है। चान्हो के कृष्णा यादव का नाम इन दिनों पीएलएफआइ के बड़े उग्रवादी के रूप में सामने आया है। वह लोहरदगा सहित अन्य इलाके में घटना को अंजाम दे रहा है। वह एरिया कमांडर के पद पर है। इन प्रमुख उग्रवादियों के अलावा इनके दस्ता में कुछ सदस्य भी शामिल हैं।