रामगढ़:चुट्टूपालू घाटी में दो ट्रेलरों के बीच टक्कर,एक चालक की मौत,खलासी गम्भीर रूप से घायल…..

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में हादसों की घाटी में फिर एकबार हादसा हुआ है।जिसमें एक की मौत हो गई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।हादसे के बाद फिर एकबार एनएचएआई की लापरवाही सामने आई है।दरअसल,रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ।ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित जगह पर अनियंत्रित ट्रेलर ने राँची से हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए।ट्रेलर में बैठे चालक और खलासी बुरी तरह केबिन में दोनों गाड़ियों के बीच फंस गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामगढ़ पुलिस पहुंची और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। एनएचएआई की रेस्क्यू टीम आधे घंटे तक नहीं पहुंची।जिसके बाद रामगढ़ पुलिस ने प्राइवेट हाइड्रा मंगा कर दोनों गाड़ियों के बीच दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के केबिन में फंसे ड्राइवर और चालक को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। जिसमें खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि दुर्घटना में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि रामगढ़ उपायुक्त के बार-बार दिशा निर्देश देने के बावजूद एनएचएआई की रेस्क्यू टीम की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।दुर्घटना के घंटों बाद तक पुलिस को रेस्क्यू टीम का इंतजार करना पड़ता है। जबकि यह निर्देशित है कि घटना की जानकारी मिलने के 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर रेस्क्यू स्टार्ट हो जानी चाहिए।लेकिन एनएचएआई की रेस्क्यू टीम द्वारा पूरे मामले में लापरवाही बरती गई।