Jharkhand:7 हजार घुस लेते BDO को ACB की टीम ने गिरफ्तार किया

पलामू।झारखण्ड में घूसखोरों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।एसीबी की टीम ने आज फिर घुसखोर को दबोचा है।जिसमें पलामू एसीबी की टीम ने घूस लेते हरिहरगंज बीडीओ को गिरफ्तार कर लिया। बीडीओ कूप निर्माण के लिए घूस ले रहे थे।शिकायतकर्ता संतोष यादव ने कूप निर्माण में बीडीओ जागो महतो द्वारा लगातार घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने रणनीति के तहत बीडीओ जागो महतो को 7000 घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। गिरफ्तार बीडीओ को एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गई।

जानकारी के अनुसार हरिहरगंज के तेतरिया के रहने वाले संतोष कुमार यादव को कूप बनाने की योजना मिली थी. कूप निर्माण केएमबी बुक करने के एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष यादव से सात हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे. शिकायत लेकर संतोष यादव एसीबी के पास गये थे. एसीबी ने स्पेशल टीम बनाकर हरिहरगंज स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में छापेमारी की और सात हजार रुपये घूस लेने के आरोप में बीडीओ को गिरफ्तार किया. जागो महतो हरिहरगंज में आठ महीने पहले पद पर तैनात हुए थे. जागो महतो के पास सीओ, सीडीपीओ और हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद था.