Breaking:झारखण्ड सरकार ने प्रभारी डीजीपी एमवी राव को हटाकर आईपीएस नीरज सिन्हा को राज्य का नया डीजीपी बनाया.

राँची।झारखण्ड सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा को झारखण्ड का डीजीपी बनाया है।जैप डीजी के पद पर पदस्थापित नीरज सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीजीपी झारखण्ड के पद पर पदस्थापित किया गया।


इससे संबंधित अधिसूचना गुरुवार की देर शाम सरकार की ओर से जारी कर दी गई है।बता दें 16 मार्च 2020 से झारखण्ड डीजीपी का पद प्रभार में चल रहा था।एमवी राव तब से प्रभारी डीजीपी की जिम्मेवारी निभा रहे थे।प्रभारी डीजीपी रहते हुए कई ऐसे मामले आये जो एमवी राव चर्चित रहे।करीब एक साल बाद प्रभारी डीजीपी को बदलकर नए डीजीपी नीरज सिन्हा को बनाये हैं।