Jharkhand:बिजली के तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत,खेत में काम करने जा रहा था,उसी दौरान हादसा हुआ

बहरागोड़ा।जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका बड़शोल थाना क्षेत्र के ब्राह्मणकुंडी पंचायत के पांचबाड़िया गांव निवासी सनातन मिस्त्री ( 40 ) सोमवार की सुबह खेत पर काम करने जाते समय 440 वोल्ट विजली तार की चपेट में आने से उसकी मौके हो गई ।घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है।पत्नी समेत बेटी मानसी मिस्त्री (13) झूमा मिस्त्री (11) और बेटा हरिपद मिस्त्री ( 7 ) का वह किसी तरह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था।सनातन मिस्त्री की मौत होने पर परिवार के समक्ष घोर संकट उत्पन्न हो गई है।घटना की सूचना पाकर बडशोल पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशीला अस्पताल भेज दिया है।

मृतक परिवार अत्यंत गरीब होने के कारण ग्रामीणों ने पूर्व विधायक कुणाल षडंगी को घटना की सूचना देकर विधुत विभाग से मुआवजा दिलाने की मांग की है। सूचना पाकर श्री षाड़गी ने विभाग के पदाधिकारी से बात कर परिवार को मुआवजा देने की बात कही है और जमीन पर गिरी बिजली की तार को जल्द से जल्द दुरूस्त करने की बात कही है।

वहीं पांचबाड़िया गांव में बिजली की तार के चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना पाकर बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती गांव पहुंचकर परिवार से मिलकर सांत्वना दिया।विधायक ने मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग किया।विधायक ने विधुत विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष पर बातकर परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की बात कही है।