Jharkhand:अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल..

सिमडेगा:-ठेठईटांगर पुलिस ने अवैध रूप से गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया । प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने जानकारी दी उन्होंने बताया कि ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के टुकुपानी स्कूल टोली नहर के समीप एक घर में अवैध रूप से गांजा की बिक्री की जा रही थी ।उस सूचना के आधार पर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ठेठईटांगर के साथ घटनास्थल पर जाकर सत्यापन करते हुए सुधीर प्रसाद टुकुपानी के घर से विधिवत तलाशी ली गई ।तलाशी के क्रम में उसके घर से सफेद रंग के कैरी बैग में गांजा एवं चार बंडल प्लास्टिक जिसमें प्रत्येक मंडल में 100 पीस गांजा भरने वाला खाली प्लास्टिक का पैकेट बरामद हुआ ।अवैध गांजा बरामद के संबंध में पूछताछ किए जाने पर सुधीर प्रसाद के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया ना ही किसी तरह का कोई अनुज्ञप्ति से संबंधित कागजात प्रस्तुत किए ।तत्पश्चात उनका विधिवत माप तोल कराए जाने के बाद बरामद गांजा का वजन 1 किलो पाया गया ।जिसके पूछताछ के क्रम में उन्होंने अवैध रूप से गांजा व्यापार करने की बात को स्वीकार की ।इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया तथा थाना में कांड संख्या 45 /20एवं धारा 20 /22/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राज किशोर थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिह, सिल्वेस्टर केरकेटा ,पीएसआई। आशिष कुमार ,हवलदार दिलबर तिर्की ,हवलदार शिवपूजन राय, गोपाल उराव, चन्दन कुमार हेंब्रम, हलधर महतो शामिल थे।
रिपोर्ट:विकास साहू,सिमडेगा