Jharkhand:एटीएस के एसआई पारस नाथ ओझा समेत 22 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक

राँची।एटीएस के एसआई पारस नाथ ओझा समेत 22 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को पुलिस पदक मिलेगा। जिनमें में एक को राष्ट्रपति पुलिस पदक, छह को वीरता पदक और 15 को सराहनीय पदक मिलेगा।इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी कर दी है।

इन पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मिलेगा पुलिस पदक:

उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक:

एटीएस के सब इंस्पेक्टर पारस नाथ ओझा

छह पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक:

इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल, सब इंस्पेक्टर सुरेश राम, रोहित कुमार रजक, हीरालाल ठाकुर, अनिरुद्ध ओझा और यशवंत महतो शामिल है.

15 पुलिस कर्मियों को मिलेगा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक:

संचमण तमांग डीएसपी स्पेशल ब्रांच,इम्तियाज अहसान इंस्पेक्टर एसीबी, देव कुमार राय सार्जेंट मेजर जैप 2,ललन प्रसाद सिंह सब इंस्पेक्टर राँची,देवनंदन प्रसाद सब इंस्पेक्टर सरायकेला, रवि रंजन कुमार सब इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, लालजी तिवारी एएसआई आईआरबी 2 गुमला, मनोज कुमार एएसआई चाईबासा, रामबली प्रसाद,एएसआई जामताड़ा, रंजन कुमार पाठक एएसआई एसटीएफ रांची, भगवान प्रसाद एएसआई स्पेशल ब्रांच राँची, गोपाल राम हवलदार एटीएस राँची, बंधु खरिया हवलदार खूंटी, असित बसरियार हवलदार एटीएस राँची और जय किशोर राम कांस्टेबल जेएपीटीसी पदमा शामिल है।