Ranchi:निगरानी कोर्ट में केस के नाम पर रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी से 10 हजार की वसूली करने पहुँचा,कर्मचारी ने पहुँचा दिया सलाखों के अंदर..

राँची।निगरानी कोर्ट में केश चल रहा है, उसके कहने पर मामला मैनेज हो सकता है, इसके लिए 10 हजार रुपए लगेंगे। नहीं देने पर परेशानी में पड़ सकते हो। यह कह कर जिला निबंधन कार्यालय रांची के एक क्लर्क संजय कुमार गुप्ता (56) से पैसे एठने के चक्कर में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला पांच दिसंबर का है। पांच दिसंबर को िदन के 2.50 बजे संजय कुमार गुप्ता एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपकी बहुत शिकायत है। आपके विरुद्ध निगरानी कोर्ट में मामला आया है। मेरे कहने पर ही निगरानी कोर्ट अपना काम करेगी। जब संजय गुप्ता ने कहा कि इससे तुम्हारा क्या मतलब है तो उसने कहा कि हम मैनेज कर देंगे। इसपर संजय गुप्ता ने कहा कि पैसे कितने लगेंगे। फोन करने वाले ने कहा कि 10 हजार रुपए लगेेगे। हम एक आदमी भेज रहे है जिसे पैसे दे देना। यह भी कहा कि होशियारी मत करना नहीं तो दिक्कत हो जाएगी। एक घँटे के बाद एक आदमी उनके पास पहुंचा। जिसे संजय गुप्ता ने निबंधन कार्यालय में बैठाया। फिर इसकी जानकारी कोतवाली थाना को दे दी। कुछ ही देर बाद कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और उसे पकड़ थाने ले आई। जिस मोबाइल नंबर से संजय गुप्ता को पैसे के लिए फोन आया था उसके विरुद्ध उन्होंने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।