Jharkhand:एसीबी ने चक्रधरपुर थाना के एएसआई को 2500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया

चाईबासा/चक्रधरपुर।झारखण्ड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ गणेश सिंह को 2500 रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम गणेश सिंह को जमशेदपुर अपने साथ लेकर गई है।जहां पूछताछ की जायेगी।बताया गया है कि गणेश सिंह ने मसान सामड से चरित्र सत्यापन के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बात ढाइ हजार रुपये में तय हुइ। इसकी शिकायत मसान सामड ने एसीबी से की।एसीबी ने मामला दर्ज कर जाँच पड़ताल की और सही पाया गया उसके बार एसीबी टीम ने जाल बिछाकर गणेश सिंह को घूस की रकम में साथ दबोच लिया। इस बीच पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने चक्रधरपुर के सहायक अवर निरीक्षक गणेश सिंह को भ्रष्टाचार निराधक ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए जाने की जानकारी के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

कोल्हान में हर वर्ष होती दर्जनों गिरफ्तारी

कोल्हान में घूसखोरी में हर साल एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारी होती है। घूसखोरों में थानेदार, इंजीनियर, क्लर्क, पंचायत सेवक शामिल हैं। इसके बाद भी घूसखोरी का सिलिसला जारी है। अभी चाइबासा जेल में कइ पुलिस अधिकारी बंद हैं।