Jharkhand:धनबाद के कतरास थाना क्षेत्र की घटना,तालाब में स्नान के दौरान पानी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई।

धनबाद।कतरास थाना अंतर्गत मनसिंगकुरवा गांव के तालाब में शुक्रवार को स्नान के दौरान पानी में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। घटना करीब दस बजे की है। मृतकों में बेनी सिंह का 5 वर्षीय इकलौता पुत्र विवेक एवं तारकनाथ की 5 वर्षीय पुत्री परी कुमारी शामिल है। दोनों पहली कक्षा में पढ़ते थे। इनके पिता मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते है।बताया जाता है कि घर से करीब 40 मीटर दूरी पर ही छोटा तालाब में दोनो बच्चे स्नान करने गए थे। वहां कुछ लोग स्नान करके निकल रहे थे। इस बीच दोनो बच्चे गए। कपड़ा बाहर में खोलकर तालाब में उतरे। इस बीच परिवार की एक बड़ी बच्ची वहां आई।तालाब के बाहर में कपड़ा और तालाब में किसी को नही देख उसके मन मे शंका हुई। उसके सूचना पर मोहल्ले के लोग तालाब पर पहुंचे। पानी में खोजबीन करने पर दोनों बच्चे मिले। जीवित होने की उम्मीद लेकर परिजन उन्हें स्थानीय नरसिंग होम ले गए,जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिस तालाब में डूबने से बच्चों की मौत हुई है वह मनरेगा के तहत बनाई गई है। बस्ती के पास तलाब रहने के बावजूद उसकी घेराबंदी नही कराई गई। गहरे तालाब में दस फीट से अधिक पानी है। जीप सदस्य सुभाष राय ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना के लिए सरकारी तंत्र जिम्मेवार है। तालाब खुदवाने के बाद घेराबन्दी नहीं कराई हुई। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की।