JHARKHAND:पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख के बीमा को लेकर, आईजी मुख्यालय ने सरकार को लिखा पत्र

राँची। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने 50 लाख के जीवन बीमा के लिए आईजी मुख्यालय ने सरकार को पत्र लिखा है। आईजी मुख्यालय ने सरकार को पत्र लिखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की तरह झारखंड पुलिस कर्मियों को भी 50 लाख का जीवन बीमा लाभ देने का अनुरोध किया है। आईजी ने कहा की झारखंड के समस्त पुलिस कर्मी भी सड़कों पर दिन-रात जनता के सुरक्षा हेतु ड्यूटी निभा रहे हैं। तथा कर्तव्य संपादन के दौरान पुलिसकर्मी को भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। ऐसे में आईजी मुख्यालय ने सरकार को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मी के समान जीवन बीमा लाभ पुलिसकर्मियों को भी दिए जाने की अनुशंसा की है।

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश पांडे ने सरकार से अपील करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने 50 लाख के जीवन बीमा की मांग की थी। और सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट कराने के लिए झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सरकार से अपील की थी। इसके बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने भी सरकार से बीमा को लेकर अपील की थी.झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय कहा कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य के तमाम पुलिसकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। सड़क पर दिन-रात हमारे जवान आम लोगों की सुरक्षा में तैनात हैं। स्वास्थ्यकर्मियों की तरह ही पुलिस भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल है। ड्यूटी के दौरान वह कभी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा होने पर उनकी जान तक जा सकती है.यहां तक की कोरोना के मरीजों के लिए चिन्हित अस्पताल और जहां संदिग्ध को रखा गया है, या उनकी जांच होती है, वहां भी पुलिस की तैनाती है। स्वास्थ्यकर्मियों की तरह पुलिस के पास सुरक्षा के लिए समुचित संसाधन भी नहीं है, बावजूद जवान अपने कर्तव्य का पालन मजबूती से कर रहे हैं। एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि है स्वास्थ्यकर्मियों के समान पुलिस के लिए भी 50-50 लाख के बीमा का प्रावधान किए जाने की मांग किए थे।