एचआरडी अलर्ट का नामकुम में आयोजित सेमिनार में पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप, 90 प्रतिशत मुकदमों को बताया फर्जी

राँची। नामकुम थाना क्षेत्र के एटीसी बगीचा में ह्यूमन राईट डिफैडर अर्लट (एचआरडी अर्लट) इंडिया के द्वारा एकदविसीय सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान सेमिनार में सम्मिलित लोगों द्वारा मानवाधिकार हनन और इसकी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी। वक्ताओ ने कहा भोले भाले लोगों पर पुलिसया जुल्म से होने वाले कानूनी अधिकारों के उलंघन पर चर्चा करते हुए बताया कि 90 प्रतिशत मुकदमे फर्जी होते है। कहा गया कि कई मामलों में तो पुलिस के द्वारा बिना प्राथमिकी दर्ज किए ही भोले भाले लोगों को बंद कर दिया जाता है। राज्य के प्रभारी दामोदर तूरी ने कहा कि राज्य में जागरूकता की कमी के कारण मामले काफी संख्या में है पर सामने बहुत कम आ पाते है । उन्होंने लोगों को कानूनी प्रावधानों के संबंध में बताया। वहीं अरित्र सुरित्रिका बनर्जी, खानुराम महतो आदि ने भी एचआरडी अर्लट के उददेश्य और कानूनी प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मंच से जुड़े बंगाल सहित राज्य के गिरीडीह, हजारीबाग, धनबाद, चाईबासा, राँची और खूंटी जिले से कई प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।