Ranchi:एयरपोर्ट की पुराने टर्मिनल की बिल्डिंग में लगी आग,अग्निशमन की टीम एवं सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग पर पाया गया काबू,कोई हताहत नहीं

राँची।बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में आज आग लग गई। इसके कारण पुराने टर्मिनल के एयरपोर्ट ऑफिस में अफरातफरी मच गई। आग के कारण धुंआ निकलने लगा था। सभी कर्मी टर्मिनल से बाहर निकल गए। आग लगी से एयरपोर्ट डीसी का चैंबर जलकर खाक हो गया। दरअसल, जिस वक्त यह घटना घटी। उस वक्त एयरपोर्ट परिसर में तेल के पांच टैंकर रिफिलिंग के लिए लाये गए थे। जो घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर थे। जैसे ही घटना घटी आनन-फानन में तेल के टैंकरों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद एयरपोर्ट में मौजूद अग्निशमन की टीम एवं सुरक्षाकर्मियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इसके थोड़ी देर बाद अग्निशमन की टीम पहुंची और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया। इस अगलगी की घटना की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल राहत कार्य एयरपोर्ट पर जारी है और पुराने टर्मिनल में काम बंद है। एयरपोर्ट में मौजूद अग्निशमन टीम और सुरक्षाकर्मियों की मदद से आग पर पाया गया काबू पाया जा चुका है और किसी के कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।