तेज रफ्तार का कहर,दो छात्र की मौत,तीन घायल,स्पीड में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलटी….

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है।जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई है।वही तीन छात्र घायल है।मिली जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमडेगा-तामड़ा मुख्य पथ टभाडीह पालामाड़ा पुल के पास सड़क दुर्घटना में कुल दो बच्चों की मौत की खबर है वहीं तीन बच्चे घायल है।बताया जा रहा है कि सभी छात्र संत मैरिज इंटर कॉलेज के है।बताया जाता है कि कुंजनगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव का पुत्र साजन यादव अपने कार में दोस्तों के साथ स्कूल गया था। वो अपने चार दोस्त कुंजनगर निवासी मुन्ना साहू का पुत्र साहिल साहू, सुदर्शन राम का पुत्र चंद्रकांत राम,अजय साहू का पुत्र विवेक कुमार और जय प्रकाश केरकेट्टा का पुत्र अनीस केरकेट्टा के साथ संत मैरिज स्कूल सामटोली गये थे। स्कूल के बाद सभी कार से तामड़ा की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में टभाडीह पालामाड़ा पुल के निकट अनियंत्रित होकर कार सड़क के नीचे खेत में पलट गयी। इस घटना कार में सवार पांचों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में कुंजनगर निवासी अनीस केरकेट्टा की मौत हो गयी।वहीं, अन्य चार छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, रिम्स पहुंचने के क्रम में विवेक कुमार की मौत रास्ते में ही हो गयी।घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में परिजनों एवं लोगों की भीड़ लग गयी घटना की सूचना मिलने पर ओ एवं शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और छात्रों की स्थिति की जानकारी ली।बता दें कि सभी घायलों का इलाज जारी है।

सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत पर विधायक भूषण बाड़ा ने जताया शोक

इधर विधायक भूषण बाड़ा ने पालामाड़ा नदी पुल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत पर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया है। विधायक दिवंगत छात्रों के आत्मा की शांति के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं घायल तीनो छात्रों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी ईश्वर से प्रार्थना की है। विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे दिवंगत छात्रों के परिजनों के साथ खड़ा हैं। उन्होंने हर सम्भव मदद का भी भरोसा जताया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी, शिशिर मिंज को सदर अस्पताल भेजकर घायल छात्रों का बेहतर इलाज करवाने में मदद किया। वहीं रिम्स के चिकित्सकों को भी घायल छात्रों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ रांची से सिमडेगा के लिए रवाना हो चुके हैं। विधायक आज सुबह में ही रांची गए थे। लेकिन घटना की खबर सुनकर सभी काम छोड़ सिमडेगा के लिए निकल गए। शनिवार की देर शाम दिवंगत छात्रों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं दिवंगत छात्र अनीस केरकेट्टा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वहीं तीनों घायलों के इलाज की पल पल की भी जानकारी चिकित्सकों से ले रहे हैं।