गुमला:10 साल का बालक साइकिल पकड़कर सड़क किनारे खड़ा था,तेज रफ्तार में बोलेरो ने टक्कर मार दी,बच्चे की मौके पर मौत

गुमला।जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई।घटना गरई गांव की है। मरने वाले बच्चे का नाम नितेश केरकेट्टा बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है। हादसे के लिए वाहन चालक को जिम्मेदार बताते हुए कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने वाहन जब्त करने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक कामडारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गरई गिरजाटोली निवासी सबन केरकेट्टा का दस वर्षीय पुत्र नितेश केरकेट्टा गांव गरई के पास बाकुटोली-कुरकुरा मुख्य पथ के किनारे साइकिल पकड़कर खड़ा था। उसी दौरान गांव बकसपुर की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन ने बच्चे को सीधे ठोकर मारा दी। उसे अपने साथ घसीटते हुए कई मीटर दूर तक ले गई। इसके कारण बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

बताया जा रहा है चालक पूरी तरह से नशे में धूत था। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही कामडारा पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। चालक को गिरफ्तार करने के बाद वाहन को जब्त कर लिया है। शव को अपने कब्जे मे लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना पर अपना तीव्र विरोध जताया। कहा कि चालक के नशे में होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। पुलिस को तत्काल चालक को मेडिकल जांच कराना चाहिए। कहा गया कि आए दिन इस रास्ते से गुजरने वाले वाहनों की गति बहुत अधिक होती है। पुलिस को समय-समय पर इस सड़क पर बैरिकेटिंग लगाकर जांच करनी चाहिए।