गिरिडीह पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ फिर बड़ी कारवाई की,दो वाहन से 176 पेटी अवैध-शराब बरामद,दो गिरफ्तार…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जिले के दो थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है।गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इस सम्बंध में बताया कि बीते रात में उन्हें सूचना मिली थी कि शराब माफिया भारी मात्रा में अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा है।इसी सूचना पर दो अलग अलग टीमें बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।उसके बाद एक पुलिस टीम ने नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे एक महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या बीआर-46-जी 8431 को रोक कर चेक किया गया तो उसमें 92 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और शराब के पेटी के ऊपर गाड़ी में बहुत सारा कैटरिंग का लदा था।शराब के पेटी पर सामान लोड कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी।पुलिस ने वाहन चालक संजय प्रसाद,मोहल्ला सुभाष नगर थाना बेरमो जिला बोकारो को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह अवैध शराब बिहार ले जाया जा रहा था।

दूसरी कार्रवाई एसडीपीओ के नेतृत्व में की है।जहां जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर बगोदर सरिया नौशाद आलम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया एवं छापामारी के दौरान भगत सिंह चौक सरिया से एक 407 वाहन से 84 पेटी इम्परियल ब्लू अंग्रेजी शराब जप्त किया गया तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।