बरही में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत, ग्रामीणों ने लगाया विभागीय लापरवाही का आरोप

 

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिले में बरही रेलवे स्टेशन पर बरकाकाना कोडरमा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 38 वर्षीय महिला मुन्नी देवी की मौत हो गयी।महिला डोमचांच थाना क्षेत्र के महेशपुर की रहने वाली थी, जो अपने 12 वर्षीय बेटे सौरभ के साथ अपने मायके बरहीडीह आ रही थी।घटना शनिवार देर रात की है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन स्टेशन पहुंची और निर्धारित ठहराव के बाद जैसे ही महिला ट्रेन से उतरने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन तब तक हादसा हो चुका था। घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई तो ग्रामीण स्थानीय थाने पहुंचे और विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजे की मांग करने लगे।वहीं स्टेशन मास्टर चंदन केसरी ने कहा कि घटना के लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है।निर्धारित स्टॉपेज और सिग्नल के बाद ट्रेन खुलती है। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है, नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इधर, घटना के करीब ढाई घंटे बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।