कुख्यात अपराधी मयंक सिंह के घर पहुंची झारखण्ड एटीएस, डुगडुगी बजाकर चस्पा किया इश्तेहार…..

 

राँची।झारखण्ड में केवल इंटरनेट कॉल पर अपने नाम का खौफ पैदा करने वाला कुख्यात अपराधी मयंक सिंह के घर जाकर झारखण्ड एटीएस ने डुगडुगी बजाई है। वहीं, इश्तेहार चस्पा किया है। एटीएस का दावा है कि मयंक सिंह का असली नाम सुनील कुमार मीणा है। वह राजस्थान के अनूपगढ़ के मंडी थाना क्षेत्र के घड़साना का रहनेवाला है। वह मलेशिया में रहकर झारखण्ड के कारोबारियों को डरा-धमका कर अवैध उगाही में जुटा है। मयंक सिंह कुख्यात गैंगस्टर अमन साव गैंग के लिये काम करता है।झारखण्ड एटीएस की टीम ने सबसे पहले कुख्यात मयंक सिंह के बारे में डिटेल जानकारी जुटाई। इसके बाद राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस की मदद से मयंक सिंह के घर तक पहुंची।मयंक सिंह द्वारा जुटाये गये कई तरह के चल-अचल संपत्तियों के बारे में भी पता किया गया। काली कमाई के जरिये मयंक सिंह ने नया घर बनाया है, वहीं महंगी गाड़ियां भी खरीदी है।मयंक सिंह के हाजिर नहीं होने पर बहुत जल्द उसके घर को कुर्क कर लिया जायेगा। डुगडुगी बजाये जाने के बाद आस पड़ोस के कई लोग यह जान पाये कि उनके गांव में रहनेवाला सुनील कुमार मीणा झारखण्ड का बड़ा अपराधी है और वह मयंक सिंह के नाम से खौफ पैदा करता है।

एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मयंक उर्फ सुनील मीना मलेशिया में रह कर साव गैंग के लिए काम कर रहा है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार सुनील मीना कई वर्षों से मलेशिया में ही रह रहा है।मीना टेक्निकल रूप से एक दक्ष अपराधी है, इसी का फायदा उठा कर वह अमन साव के कहने पर कारोबारियों से इंटरनेट कॉल के जरिये रंगदारी मांगता था।