सोशल मीडिया पर दोस्ती की, खुद को विदेशी बताया और माँ ने गिफ्ट भेजने कहा है बोल छात्रा से 60 हजार की ठगी…

राँची।पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की,फिर खुद को विदेशी बताकर 30000 डालर गिफ्ट में भेजने की बात का 60000 रुपए की ठगी कर ली। ठगी का मामला जगन्नाथपुर थाने में हेसाग हटिया निवासी पूजा कुमारी ने दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूजा कुमारी राँची में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। 17 अगस्त को उन्हें सोशल मीडिया पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। जिसमें रिक्वेस्ट भेजने वाले ने खुद को विदेशी बताया। पूजा ने उससे दोस्ती कर ली। दोस्ती के बाद उसने पूजा से उसके बारे में जानकारी ली और अपने बारे में भी बताया। फिर उसने पूजा को कहा कि वह उसे उपहार भेजना चाहता है। पूजा ने उसे पूछा कि वह उपहार क्यों भेजना चाहता है तो उसने कहा कि उसकी माँ ने उसे कहा है। पूजा उसके झांसे में आ गई। 22 अगस्त को उसने एक मैसेज किया और कहा कि उसका उपहार दिल्ली एयरपोर्ट पर आ गया है। इसके लिए उसे 35000 रुपए टैक्स के रूप में देने होंगे। फिर उसने पूजा को व्हाट्सएप पर कॉल किया। उसे बताया कि डिलीवरी करने वाले की ओर से उसे फोन आएगा। पूजा को एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि भेजे गए उपहार के लिए क्लीयरेंस टैक्स देना होगा, क्योंकि पार्सल देश के बाहर से आया है। पार्सल में 30000 डालर है। पूजा उसके झांसे में आ गई और उसके बताए अकाउंट में 35000 रुपए डाल दिए। कुछ देर बाद उसे फिर एक मैसेज आया और बताया गया कि गिफ्ट डॉलर में है। इसलिए फाइन के रूप में 60000 रुपए देने होंगे। पूजा ने अपने परिवार और दोस्तों से पैसे लगाकर उसके अकाउंट में तीन बार में कुल 60000 रुपए भेज दिए। लेकिन ना उसे कोई गिफ्ट मिला और ना ही कोई रिस्पांस। जब उसे पैसे भेजने के बाद कोई जवाब नहीं मिला तो वह समझ गए कि वह ठगी की शिकार हुई है। इसके बाद उसने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।