झारखण्ड राज्य जल सहिया संघ पर प्राथमिकी दर्ज,प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों जल सहिया बैरिकेडिंग तोड़ राजभवन के गेट के सामने पहुँच गई थी

राँची।राजधानी राँची में जल सहियाओं ने प्रदर्शन के दौरान शनिवार को बैरिकेडिंग तोड़ा और राजभवन के गेट के सामने पहुँच गई थी। इस संबंध में कोतवाली थाना में झारखण्ड राज्य जल सहिया संघ पर विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार ने दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रज राजभवन के पास स्थित धरना स्थल पर झारखण्ड राज्य जल- सहिया संघ के द्वारा प्रशासन के वगैर अनुमति प्रदर्शन किया गया। उक्त स्थल पर अन्य संगठनों के द्वारा भी घटना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा था। वहां जिला प्रशासन की ओर से वरीय दण्डाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गई थी। शनिवार को अचानक दिन के 2 बजे उक्तः संघ के सैकड़ों महिलाएँ बैरिकेटिंग को जबरदस्ती तोड़ते हुए राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया गया। काबू करने के पुलिस ने कोशिश की लेकिन लोग काफी लोग उग्र थे। समझाने के बावजूद अपनी मांग पर सभी अड़े हुए थे। उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से उक्त लोगो को राजभवन के गेट के पास से समझाकर वापस घरना स्थल की ओर ले जाया गया। इस अवधि में यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था प्रभावित करने की इनके द्वारा भरपूर कोशिश की गई।