राँची में नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब के साथ अन्य वस्तुएं बरामद

राँची। राँची के नामकुम थाना क्षेत्र में नक़ली विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। मौके से शराब माफिया फरार, पुलिस ने 15 पेटी तैयार शराब, कार व अन्य सामान जब्त किया। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नामकुम थाना क्षेत्र के चरनाबेड़ा गांव में नकली विदेशी शराब फेक्ट्री का उद्भेदन किया है।डीएसपी, नामकुम थाना प्रभारी एवं खरसीदाग ओपी प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापामारी कर घर से 173 बोतल तैयार नकली शराब, रेफर, मारुति 800 कार ( बीआर 14 ई 4277), शराब बोतल पर लगने वाले सरकारी होलोग्राम, विभिन्न ब्रांडों के शराब का लेबल एवं खाली बोतल, ढक्कन व अन्य सामान जब्त किया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि चरनाबेड़ा में नकली शराब बनाया जा रहा है। गठित टीम ने छापामारी करने पहुंची तो मौजूद लोग मौके से भागने लगे जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु सफ़लता नहीं मिली। जब पुलिस कमरे में जाकर देखा तो कार्टून में भरकर रखा तैयार नक़ली शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त सामान मिले। डीएसपी ने बताया कि घर सरवल चरनाबेड़ा निवासी नन्हे कच्छप का है। बताया नकली शराब बनाने के धंधे में नन्हे का बेटा अजय कच्छप करता है वहीं शराब बनाने का मास्टरमाइंड बिजय सिंह है। शराब बनाकर कार से सफ्लाई शहर के अन्य जगहों पर करता है।