गिरिडीह में दिखा माओवादियों के तांडव, कॉलेज निर्माण में लगे दो वाहनों को फूंका

गिरिडीह। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी ने डिग्री कॉलेज निर्माण में लगे एक जेसीबी मशीन एवं एक मिक्सर मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद गांव और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों में दहशत है।माओवादियों ने इस दौरान एक मजदूर की पिटाई भी की है। पुलिस को सूचना दिया गया है। खबर भेजे जाने तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी।इस बाबत बताया जाता है कि 15 की संख्या में हथियारों से लैस भाकपा माओवादी डिग्री कॉलेज परिसर पहुंच निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से कहा कि डीजल कहां रखा है जल्दी दो, डीजल देने में थोड़ी देर हो जाने पर माओवादियों ने मिस्त्री राजधनवार निवासी रामदेव यादव के साथ मारपीट किया। उसके बाद माओवादियों ने डीजल डालकर खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया।उसके बाद सभी माओवादी वहां से चले गए लेकिन कुछ क्षण के बाद माओवादी पुनः वहां लौटे और मिक्सर मशीन में भी आग लगा दिया। सभी माओवादी वर्दी में थे।

डिग्री कॉलेज निर्माण का कार्य अभी शुरूआती दौर पर ही है। इधर घटना के वक्त मौजूद जेसीबी चालक बसंत कुमार ने बताया कि सभी भाकपा माओवादी पैदल आए थे, कुछ के पास हथियार थे और कुछ के पास लाठी था। बताया कि माओवादियों ने सभी मजदूरों का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया। कहा कि सभी लोग अपना मोबाइल दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। घटना के बाद सभी मजदूर सहमे हुए है। बताया कि सभी माओवादी पैदल चले गए।