आईएएस छवि रंजन से ईडी फिर करेगी पूछताछ,कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी…

राँची।राजधानी राँची में सेना के कब्जे वाली भूमि और अन्य विवादित जमीनों की खरीद-बिक्री में भ्रष्टाचार करने के आरोपी निलंबित आईएएस और राँची के पूर्व डीसी छवि रंजन से ईडी छह दिनों तक पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। रिमांड अवधि खत्म होने के बाद ईडी ने दोबारा कोर्ट से छवि रंजन से पूछताछ के लिए छह दिनों की रिमांड देने की अनुमति मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को चार दिनों तक पूछताछ की मंजूरी दे दी।

बता दें छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद 5 मई को राँची सिविल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।छवि रंजन से ED सेना के कब्जे वाली जमीन, बजरा मौजा की जमीन और चेशायर होम रोड की ज़मीन की खरीद-बिक्री मामले में पूछताछ कर चुकी है।