जमीन माफिया द्वारा जमीन पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए राँची पुलिस द्वारा विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया ….ये नम्बर है-9153886241

यदि कोई अवैध ढंग से आपकी जमीन पर अचानक कब्जा करना चाहे तो दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें राँची पुलिस आपका अवश्य सहयोग करेगी- चंदन कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची

https://x.com/ranchipolice/status/1787165436171448806?s=08

 

राँची के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार सिन्हा ने जानकारी दी है कि राँची में भूमि माफिया के अवैध कब्जे को रोकने के लिए राँची पुलिस द्वारा 24×7 कार्य करनेवाला एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो कि इस प्रकार से है – 9153886241.उन्होंने कहा कि राँची पुलिस के सामने भूमि विवाद के मामले लगातार आते रहते हैं। यूं तो भूमि विवाद के मामले में क्या कानूनी कार्यवाही अपेक्षित है इस पर निर्णय लेने से पहले दोनों पक्ष के कागजातों को देखना अत्यंत आवश्यक होता है, लेकिन कुछेक मामलों में अचानक ही कोई भूमि दलाल या जमीन माफिया किसी की जमीन का अवैध कब्जा करना चाहता है और उस समय तुरंत जमीन का कागजात दिखाना भी संभव नहीं होता है। ऐसे अवैध कब्जे के प्रयास को रोकने के लिए राँची पुलिस एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है, वह नंबर है 9153886241 । जब कोई भूमाफ़िया अवैध ढंग से अचानक कब्जा करना चाहे तो पीड़ित व्यक्ति राँची पुलिस को सहायता के लिए इस नंबर पर कॉल अवश्य करें।राँची पुलिस पीड़ित व्यक्ति का सहयोग अवश्य करेगी।