लातेहार:सर्च अभियान के दौरान सीरीज में लगे 25 केन बम बरामद,बम निरोधक दस्ते के द्वारा डिफ्यूज किया

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली।बताया गया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना पर चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ सर्च आपरेशन के दौरान मनिका थाना क्षेत्र स्थित बरवइया कला ग्राम के जंगल में सीरीज में लगे 25 केन बम बरामद किये। बरामद किये गये केन बमों का वजन लगभग 20 किलोग्राम है।एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन जेजेएमपी के मनोहर जी, गणेश उर्फ विकास और आजाद उर्फ कल्लू उर्फ मुकेश अपने अन्य आधा दर्जन से ज्यादा दस्ता सदस्य बरवइया एवं आसपास के क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए इस इलाके में भ्रमणशील हैं।इसी सूचना पर पुलिस उस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। पुलिस जब बरवइया कला ग्राम के जंगल में पहुंची, तो यहां सीरीज में लगे 25 केन बम बरामद किया गया।बताया कि बमराद केन बम को बम निरोधक दस्ता के द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया।बम इतना शक्तिशाली था कि डिफ्यूज करने के दौरान इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनायी पड़ी।

इस सर्च ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विनोद कुमार कनौजिया कर रहे थे।वहीं छामापारी अभियान में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के ए कंपनी के सहायक कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह कुशवाहा, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार सहित बीडीडीएस व सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन के एक कंपनी के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।