दुमका:हाईवा ने ऑटो में मारी टक्कर,ऑटो पलटने से एक दर्जन लोग घायल,सभी शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड में नेतुरपहाड़ी के समीप बुधवार को हाईवा और ऑटो की टक्कर हो गई।जिसमें ऑटो पर सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक हाईवा छोड़कर फरार हो गया। सभी घायल जिले रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिंदुरिया के रहने वाले हैं। बताया गया कि चार अप्रैल को नवाडीह के कुंजन राय की बेटी की शादी थी। मंगलवार को घर के 11 लोग दुर्योधन राय, आटो चालक महेंद्र भगत, चंदन राय, प्रदीप राय, हरिहर राय, श्री प्रसाद राय, मंजू राय, जगबंधु राय, मसूदी राय, उदित राय व त्रिपुरारी राय बेटी को पहुंचाने के लिए घासीपुर स्थित शिव मंदिर गए थे। रात को सभी ने समारोह में भाग लिया।बुधवार की सुबह सभी लोग आटो से घर लौट रहे थे। नेतुर पहाड़ी के पास सामने से आ रहे हाईवा ने आटो में टक्कर मार दी, जिससे वाहन पलट गया और सवार सभी लोग घायल हो गए।इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। गनीमत यह रही कि उदित को छोड़कर किसी को गहरी चोट नहीं आई। हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है। थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि हादसे के बाद हाईवा का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन को जब्त कर सभी घायल का इलाज कराया जा रहा है।