#साइबर अपराधी हुए हाई टेक, बना रहे है पढ़े लिखे को भी शिकार;फ्लाइट कैंसिल हुई तो कस्टमर केयर को संपर्क किया, हो गई 26,666 रुपए की ठगी

साइबर अपराधी ने कस्टमर केयर बता 60 रुपए खाते से डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन करने को कहा और मोबाइल का स्क्रीन शेयर कर उड़ा लिए पैसे

राँची।साइबर अपराधी पढ़े लिखे लोगो को भी अब अपना शिकार बना रहे है। सिर्फ ठगी करने का तरीका बदल जा रहा है। ऐसा ही एक मामला एयरपोर्ट थाना में दर्ज हुआ है। ठगी के शिकार बंगलुरू निवासी सौरभ शॉ ने मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सौरभ शॉ परिवार सहित 23 नवंबर को बंगलुरू से रांची अपने ससुर के घर एयरपोर्ट रोड स्थित वाटिका अपार्टमेंट में आए थे। 28 नवंबर को उन्हें एयरलाइंस की ओर से सूचना मिली की उनके वापसी की टिकट, जिस फ्लाइट से एक दिसंबर को थी, वह कैंसिल हो गई है। इसके बाद सौरभ ने उक्त एयरलाइंस के कस्टमर केयर से अपने पैसे रिटर्न व अगले तिथि की टिकट के लिए संपर्क किया। लेकिन उनका संपर्क एयरलाइंस के कस्टमर केयर से नहीं हो सका। फिर उन्होंने एयरलाइंस के ट्विटर एकाउंट पर संपर्क करने की कोशिश की। एयरलाइंस की ओर से उन्हें एक रिप्लाई मिला। जिसमें उन्हें एक फोन नंबर पर संपर्क करने के लिए कहा गया। उक्त नंबर पर जब सौरभ ने संपर्क किया तो रिंग होने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला।

कॉल करने के कुछ ही देर बाद उन्हें आया एक कॉल, खुद को बताया कस्टमर केयर

टि्वट के बाद दिए गए नंबर पर फोन पर कॉल करने पर सौरभ को रिस्पांस नहीं मिला था। उसके कुछ ही देर बाद उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को उक्त एयरलाइंस का कस्टमर केयर बताया और फिर 60 रुपए का ट्रांजेक्शन बैंक एकाउंट से डेबिट कार्ड के जरिए करने को कहा। इसी क्रम में उसने सौरभ को अपना मोबाइल स्क्रीन शेयर करने के लिए कहा। जैसे ही सौरभ ने उसके साथ अपना मोबाइल स्क्रीन शेयर किया, साइबर अपराधी ने उनके डेबिट कार्ड का पूरा डिटेल ले लिया और ओटीपी ले खाते से तुरंत 26,666 रुपए निकाल िलए। पैसे निकालते ही साइबर अपराधी ने अपना फोन डिसकनेक्ट कर दिया। फोन डिस्कनेक्ट होते ही सौरभ को शंका हुई, की कही वे साइबर अपराधी के शिकार तो नहीं हो गए। जैसे ही एकाउंट चेक किया तो पता चला कि पैसे निकल गए है। उन्होंने तुरंत अपना एकाउंट और डेबिट कार्ड बैंक को फोन कर फ्री कराया और एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।