Ranchi::जिले में 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है

राँची।झारखण्ड में 15 से 18 साल के किशोरों को 23.98 लाख का टीकाकरण अभियान आज (3 जनवरी) से शुरू हो गया है। किशोरों को को-वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है।राँची के कई स्कूल सहित कई केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी उपायुक्तों को आदेश जारी किया है।स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि किशोरों को टीका देने से 18 से अधिक उम्र का टीकाकरण प्रभावित नहीं होना चाहिए।टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों का उपयोग हो।राँची जिले में सबसे अधिक 2,11,845 किशोरों को इसके लिए चिह्नित किया गया है।कोरोना टीकाकरण को लेकर कोविन एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।ऑनलाइन के लिए एक मोबाइल नंबर से अब चार की बजाय छह का रजिस्ट्रेशन हो सकता है। 15 से 18 साल और 18 से ऊपर की आयु वर्ग के टीकाकरण की व्यवस्था अलग-अलग करने का निर्देश दिया गया है।

इधर कोरोना टीकाकरण को लेकर 15 से 17 साल के बच्चे काफी उत्साहित दिख रहे हैं।कोरोना टीका लेने के लिए बच्चों की लंबी लम्बी लाइन लगी है।