#LockDown: गांव-गांव शहर-शहर गली-गली हर मोहल्ला हुआ लॉकडाउन

#लॉकडाउन: राँची के गांव के युवकों ने किया बन्द, कहा 14 अप्रैल के बाद ही खुलेगा

राँची। कोरोना वायरस के कारण राँची जिला के नगड़ी प्रखंड ( पिस्का केन्डे गॉव) में आज लॉकडॉउन के तहत बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया है।14 अप्रैल के बाद ही गांव का रास्ता खोला जाएगा।गांव के युवा कोरोना वायरस भगाने में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेशों को सख्ती से पालन गांव में करा रहे है।

इधर अनगड़ा मेसरा के ग्रामीणों द्वारा गांव को सील किया गया है।

पिस्का केन्डे गांव के युवाओं का कहना है ये महामारी से बचना है तो हमे सबसे दूरी बनाना होगा चाहे सगा सम्बंधी ही क्यों ना हो।युवाओं के इस पहल से गांव वाले ने सहराना की है।गांव के एक युवा का कहना है कि हमलोग पूरी तरह आदेशों का पालन करेंगे लेकिन सरकार को गांव में ध्यान देना होगा क्योंकि गांव का ज्यादातर लोग मजदूरी करके गुजरा करते है।वहीं किसान सब भी बाजार नहीं जा पा रहे हैं।किसान का साग,सब्जी बिक्री से ज्यादा बर्बाद हो रहे है।इस पर सरकार ध्यान दें।कोरोना वायरस भगाने की मुहिम में गांव के मुख्य रूप से राहुल, अजित, सुनील आदि लोंगो ने इसे सफल बनाने में मदद की है।