Ranchi:ट्रेन में सफर के दौरान पति-पत्नी में झगड़ा,पत्नी ट्रेन से उतर गई और पटरी पर आकर जान देने की कोशिश की,आरपीएफ के दो जवानों की नजर पड़ते ही पटरी से हटाया

राँची।ट्रेन में सफर कर रही पति पत्नी का विवाद इस बढ़ा की पत्नी ट्रेन से उतरकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश कर डाली।ये घटना ट्रेन संख्या-18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस की है।राँची से कानपुर जा रही महिला ने शनिवार देर रात ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या का प्रयास किया।

क्या है मामला
दरअसल, जब ट्रेन राँची से रामगढ़ पहुंची तो पति से किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया और वह इतनी नाराज हुई कि ट्रेन से उतर गई और पटरी पर आकर अपनी जान देने की कोशिश करने लगी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के प्रधान आरक्षी बीआर पाठक व धर्मचंद्र प्रसाद ने महिला को पटरी पर देखा। इससे पहले कि कोई ट्रेन आती वे वहां पहुंच गए और महिला को समझाते हुए पटरी से किनारे हटाया। इसके बाद महिला के पिता जो बीआइटी मेसरा थाना अंतर्गत रहते हैं, उन्हें फोन कर बुलाया और पूरी घटना से अवगत कराया। साथ ही एएसआई कृष्णा राय ने महिला को बच्चों के साथ माता-पिता को सकुशल सौंप दिया।