#Corona Breaking:भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 52,123 मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है..

नई दिल्ली।भारत में सरकार ने अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए अनलॉक 3 का गाइडलाइन जारी किए हैं।वहीं कोरोना भी ने आदेश के साथ देश मे पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा ने मामले आगे कर दिए हैं।भारत मे कोरोना का आंकड़ा 16 लाख के करीब पहुँच गया है।सरकार द्वारा जारी सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का कुल आँकड़ा 1583792 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 10 लाख से ज्यादा है।

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 52,123 मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 15,83,792 हो गई है जिसमें 5,28,242 सक्रिय मामले, 10,20,582 ठीक / डिस्चार्ज और 34,968 मौतें शामिल हैं।

Single-day spike of 52,123 positive cases & 775 deaths in India in the last 24 hours.Total COVID19 positive cases stand at 15,83,792 including 5,28,242 active cases, 10,20,582 cured/discharged & 34,968 deaths: Health Ministry