#jharkhand:देशी कट्टा सहित कुख्यात अपराधी को सिमडेगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…

विकास साहू,सिमडेगा

सिमडेगा:-सिमडेगा पुलिस ने बुधवार को दर्जनों मामले में सम्मिलित कुख्यात अपराधी राजू साहू उर्फ धुंधा साहू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा 315 बोर की जिंदा गोली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एसपी सिमडेगा संजीव कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी धुंधा साहू होंडा मोटरसाइकिल से हथियार गोली से लैस होकर सिकरियाटाड से सुंदरपुर सामटोली की ओर आ रहा था।उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिमडेगा के द्वारा थाना प्रभारी के निर्देश दिया कि तत्काल एक टीम बनाई जाए और व्यक्ति की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए वही इस पर थाना प्रभारी एक टीम का गठन किया और रवाना हुए।टीम जैसे ही सुंदरपुर सोहन बड़ाईक के घर के समीप पहुंची तो देखा कि विपरीत दिशा से एक मोटरसाइकिल आ रही है।तभी वह पुलिस की गाड़ी को देखते ही मोटरसाइकिल सड़क पर छोड़ कर भागने लगा।भागते अपराधी को पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया।पकड़े व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम राजू साहू उर्फ़ धुंधा साहू उम्र 32 वर्ष सायपुर गालू टोली निवासी बताया। जिससे तलाशी लेने पर उसके कमर में एक देसी कट्टा,पैंट के दाहिने पॉकेट में 315 बोर का एक गोली बरामद हुआ।जिसके बाद उक्त युवक के खिलाफ थाना में कांड 72/20 के तहत धारा 251-B, 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त युवक के विरुद्ध सिमडेगा ठेठईटांगर जलडेगा सहित कई स्थानों पर अलग-अलग मामले दर्ज हैं और वह पूर्व में जेपीसी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य था।जिसके द्वारा हत्या जैसे मामलों की वारदात को अंजाम दे चुका था।गिरफ्तारी दल में मुख्य रूप से सब इंस्पेक्टर सुफल स्वांसी, आरक्षी रागिब अहमद,चालक विजेंद्र सिंह मौजूद थे।