सिपाही से सीधे एएसआई रैंक में प्रोन्नति! आखिर बात क्या है!

रांची: सिपाही से एएसआई रैंक में प्रोन्नति पाने वाले एएसआई शाह फैसल का रांची के सब एसएसपी के करीबी होने का राज क्या है?पिछले करीब दस वर्षो से एक ही जिले में जमे हुए है.इस दौरान रांची में पांच एसएसपी आए और उनका कार्यकाल पूरा हो गया, लेकिन शाह फैसल का रांची से कभी तबादला नहीं हुआ.इस दौरान जितने भी एसएसपी आए कभी उनके बॉडीगार्ड के रूप में तो कभी क्यूआरटी टीम में तैनात रहे.मिली जानकारी के अनुसार साल भर पहले शाह फैसल को एएसआई रैंक में प्रोन्नति मिलने के बाद से एसएसपी के टेक्निकल सेल में पदस्थापित है. इस दौरान लोकसभा चुनाव में संपन्न हुए और विधानसभा चुनाव होने को है,लेकिन इनको नहीं हटाया गया.जबकि चुनाव आयोग का निर्देश है कि एक ही जिले में तीन वर्ष या तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थापित रहने वाले पुलिस और पुलिस पदाधिकारी को हटाया जाए.मिली जानकारी के अनुसार शाह फैसल झारखंड पुलिस के 2005 बैच के सिपाही है.वर्ष 2009 में शाह फैसल का पोस्टिंग रांची जिला में हुआ उस समय रांची के एसएसपी दिवंगत प्रवीण सिंह थे. उनके बाद से रांची में एसएसपी साकेत कुमार सिंह,भीमसेन टूटी, प्रभात कुमार और कुलदीप द्विवेदी और अनीश गुप्ता रांची के एसएसपी बने अनीश गुप्ता ( कार्यरत) को छोड़कर कर पांच एसएसपी का रांची से तबादला हुआ लेकिन शाह फैसल रांची एसएसपी ऑफिस में ही जमे हुए है,आखिरकार यह सवाल उठता है कि रांची के सब एसएसपी से शाह फैसल के करीबी का क्या राज है.झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने राज्य के अलग अलग जिले में तीन साल से जमे पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी को हटाने का निर्देश दिया था जो चुनाव कार्य में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं,आदेश के बाद राज्य के अलग-अलग जिले में जमे 3 वर्ष या उससे अधिक समय से पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी का तबादला भी किया गया लेकिन रांची जिला में लंबे समय से शाह फैसल पदस्थापित है.रांची और खूंटी जिले के बोर्डर इलाके के दुलमी गांव के पास 18 अगस्त 2015 नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में एक जवान शहीद हो गए थे जबकि रांची के तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार को गोली लगी थी इसके अलावा प्रभात कुमार के अंगरक्षक के रूप में कार्यरत शाह फैसल को भी जांघ में गोली लगी थी.तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार, उनके अंगरक्षक शाह फैजल और शहीद चालक को सम्मान से सम्मानित किया गया था.

साभार: न्यूज़ विंग