विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले ही लोकसभा चुनाव से ज्यादा रकम बरामद!

प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव से पहले ही लोकसभा चुनाव से अधिक रकम बरामद!

रांची। लोकसभा चुनाव से अधिक बरामद किये गए इस विधानसभा चुनाव में अब तक, 8 करोड़ 33 लाख हुए बरामद। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने से चुनाव प्रक्रिया तक 7 करोड़ 50 लाख रूपये जब्त किये गये थे। पहले चरण चुनाव के पहले अब तक आठ करोड़ 33 लाख 53 हाजर 958 रूपये बरामद किये गये. सिर्फ पिछले पांच दिनों में दो करोड़ 80 लाख रूपये बरामद किये गये. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त आचार संहिता लगने से चुनाव संपन्न होने तक में 7 करोड़ 50 लाख रूपये जब्त किये गये थे. ऐसे में विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक पहले चरण का चुनाव भी नहीं संपन्न हो पाया है. ऐसे में अवैध जब्ती अधिक हुई है. इन जब्तियों में शराब महुआ और गुड़ दो करोड़ 52 लाख 409 रूपये, नकदी तीन करोड़ 99 लाख 84 हजार 596 रूपये, ड्रग्स और नशीले पदार्थ जिसमें गांजा अफीम डोडा ब्राउन शुगर 61 लाख 76 हजार 833 जब्त हुए. चांदी के बीस राॅड लगभग 3.015 किलो ग्राम एक लाख 35 हजार के जब्त किये गये. उपहार समेत अन्य सामग्री एक करोड़ 18 लाख 57 हजार 120 रूपये के जब्त किये गये.
आठ हजार से अधिक उपद्रवियों को बांड भरवाया गया: विनय चैबे ने बताया कि उपद्रवियों की ओर से चुनाव प्रक्रिया भंग न की जायें इसके लिये अब तक आठ हजार से अधिक उपद्रवियों को बांड भराया गया है. ताकि वे चुनाव प्रक्रिया भंग न करें. वहीं लगभग 33 हजार 569 उपद्रवियों को इस दौरान चिन्हित किया गया. विनय चैबे ने कहा कि पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होने वाला है. आचार संहिता उल्लंघन के मामलें में 66 एफआइआर राज्य भर में किये गये. जिसमें से 21 नंबर तक 50 एफआइआर किये गये थे. पिछले पांच दिनों में अन्य 16 एफआइआर किये गये. सबसे ज्यादा 14-14 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम और पलामू जिले में दर्ज की गई है. इसके अलावा धनबाद में 4, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 5, रांची में 2, बोकारो में 5, सरायकेला-खरसावां में 1, जामताड़ा में 1, सिमडेगा में 1 और लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 1, साहेबगंज में 2,, गोड्डा में 2 और रामगढ़ में 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
12, 957 लाइसेंसी हथियार जब्त: जब्ती की जानकारी देते हुए चैबे ने कहा कि अब तक 12 हजार 957 लाइसेंसी हथियार जब्त किये गये. इन्होंने बताया कि राज्य में लाइसेंसी हथियार का यह 80 प्रतिशत है. कुल लाइसेंसी हथियार 17 हजार 577 है. इन्होंने बताया कि संस्थागत लाइसेंसी हथियारों पर कार्रवाई चल रही है. कुछ को छोड़ा भी गया है.