#RANCHI:राँची जिला के थानों में अब मुंशी का कार्य एएसआई रैंक के पुलिसकर्मी संभालेंगे,आदेश जारी

राँची।राँची के 46 थाना व आेपी में पदस्थापित एएसआई रैंक के पुलिसकर्मियों को मुंशी कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।46 थाना व आेपी प्रभारी को राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने निर्देश देते हुए कहा है कि सभी थाना प्रभारी इन एएसआई से मुंशी का कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे.बता दे झारखंड के थानों में अब मुंशी के पद पर सिपाही रैंक वाले नहीं रहेंगे.अब इस पद को एएसआइ संभालेंगे.एएसआइ ही थाने में लेखन कार्य करेंगे

पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश सभी जिलों के एसएसपी-एसपी,रेंज डीआइजी को दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार राज्य के थानों में लेखन कार्य में लगे मुंशी पर कई प्रकार के आरोप लगते रहे हैं.इससे संबंधित शिकायतें पुलिस मुख्यालय में भी पहुंची. इन्हीं शिकायतों के बाद पुलिस मैनुअल का हवाला देते हुए पुलिस मुख्यालय ने एएसआइ को मुंशी के पद पर बैठाने का निर्णय लिया है.पुलिस मैनुअल में भी एएसआइ के लिए यह निर्देश जारी है कि वह थाना प्रभारी को लेखन कार्य से मुक्त कराने के साथ-साथ चौकीदारी परेड संबंधित दैनिक कार्य में सहयोग देगा।