भाजपा प्रत्याशी को डराने धमकाने के मामले में विधायक के भाई पर प्राथमिकी दर्ज।

रांची। झारखंड में पहले चरण का चुनाव 30 नवंबर को होना है। चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं । इसी बीच पलामू के पांकी सीट से भाजपा के प्रत्याशी कुशवाहा शशिभूषण मेहता को डराने धमकाने और चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिशें हुई हैं। शशि भूषण मेहता ने इस मामले में विधायक देवेंद्र सिंह बिट्टू सिंह के भाई बबलू सिंह उर्फ राजा विक्रम सिंह के खिलाफ मनातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद पलामू एसपी ने पूरे मामले की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त भेजी है।

इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज

बबलू सिंह के खिलाफ मनातू थाने में कांड संख्या 69/19 दर्ज की गई है। बबलू को धारा 143, 303, 504, 506, 171(एफ) आईपीसी के तहत आरोपी बनाया गया है। जिसके अनुसंधान की जिम्मेदारी एएसआई राजीव नयन को दी गई है । पलामू एसपी अजय लिंडा ने भाजपा प्रत्याशी को डराने धमकाने और चुनाव प्रचार में व्यवधान डालने की सूचना एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा, पांकी विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक समेत अन्य अधिकारियों को दी है।