झारखण्ड सरकार का कैबिनेट विस्तार:बसंत सोरेन,दीपक बिरुआ समेत 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ….

राँची।झारखण्ड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी राज्य सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है।राजभवन के बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है।यहां राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।कांग्रेस की तरफ से किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है।वहीं झामुमो कोटे में दो बलाव किए गए हैं।हेमंत सोरेन की जगह पर बसंत सोरेन को जगह दी गई है, जबकि जोबा मांझी की जगह दिपक बिरुआ को रखा गया है।जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली उसमें रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, हफिजुल हसन,बेबी देवी, शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता पहुंचे हुए थे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से पहले कांग्रेस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। खबर मिली की कांग्रेस के कई नेता सर्किट हाउस में जमा हुए। कहा जा रहा था कि वे मंत्रिमंडल विस्तार में पुराने नेताओं के शामिल किए जाने से नाराज थे। हालांकि इसके बाद पार्टी के बड़े नेता एक्टिव हुए और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सर्किट हाउस पहुंचे और नेताओं को मनाया।जिसके बाद सभी एकजुट होकर राजभवन पहुंचे।

बता दें आज जो शपथ ग्रहण के लिए लिस्ट जारी हुआ था उसमें जेएमएम विधायक  बैजनाथ राम का नाम भी शामिल था।लेकिन ऐन वक्त पर उनका नाम शायद हटा दिया गया।

चंपाई कैबिनेट के मंत्रियों को मिला विभाग, बसंत को पथ व भवन निर्माण विभाग।

किस मंत्री को कौन स विभाग :
आलमगीर आलम
ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग

सत्यानंद भोक्ता
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग
उद्योग विभाग

डॉ रामेश्वर उरांव
वित्त विभाग
योजना एवं विकास विभाग
वाणिज्य कर विभाग
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग

बेबी देवी
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग

हफीजुल हसन
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
निबंधन विभाग
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग

बसंत सोरेन
पथ निर्माण विभाग
भवन निर्माण विभाग
जल संसाधन विभाग

मिथिलेश ठाकुर
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग

बादल पत्रलेख
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता

बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग
आपदा प्रबंधन विभाग

दीपक बिरुआ
अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर )
परिवहन विभाग