बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में मतदाताओं के जोश के आगे फीका पड़ा कोरोना का डर, हुआ जबरदस्त मतदान

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का दूसरा चरण मंगलवार को संपन्न हो गया। राजधानी पटना समेत 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। 8 विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक मतदान का समय था। शेष 86 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत का ट्रेंड बताता है कि शहर के मुकाबले गांवों में लोकतंत्र का जश्न बढ़ चढ़कर मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में 53.51 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 28 अक्टूबर, 2020 को 71 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के दाैरान 55.68 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार में दो चरणों की मतदान समाप्त हो चुकी है, तीसरे चरण का मतदान आने वाले 7 नवम्बर को होगा। बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का मतदान आखरी चरण होगा।

सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में मतदान

दूसरे चरण में सबसे अधिक मुजफ्फरपुर जिले में मतदान दर्ज किया गया। यहां 59.98 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

बेगूसराय- 57.64, भागलपुर-53, दरंभंगा-42.99, गोपालगंज-46.16
खगड़िया-50.05, मधुबनी-43.25, मुजफ्फरपुर-51.37, नालंदा- 44.59, पश्चिम चंपारण-44.13, पटना-39.65, पूर्वी चंपारण-44.68
समस्तीपुर-44.68, शिवहर-49.50, सीतामढ़ी-42.81, सारण-41.38, सिवान-42.92, वैशाली-45.38