बड़ी खबर: झारखण्ड में कोरोना वायरस से हुई छठी मौत, राँची में कोरोना मरीज ने तोड़ा दम

राँची। राँची के कोकर के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि वह पिछले दिनों कोरोना से पॉजिटिव पाया गया था। इसके साथ ही झारखण्ड में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 6 तो राँची में चार हो गयी है।

जानकारी के मुताबिक जिस कोरोना मरीज की मौत हुई है वह कोकर का रहनेवाला है। बताया जा रहा है कि वह फौज से सेवानिवृत्त हुआ था। जिस व्यक्ति की मौत हुई है फिलहाल वह रिम्स के न्यूरो आइसीयू में भर्ती था। जांच के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। गुरुवार को उसकी मौत हो गयी है। उसे कोविड वार्ड में शिफ्ट नहीं किया गया था।

मेडिका से रिम्स लाया गया था

इससे पहले वह मेडिका में भर्ती था। वहां से उसे रिम्स रेफर किया गया था। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद रिम्स के न्यूरो वार्ड को सील किया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कोकर पहुंच चुके हैं। इलाके को सैनिटाइज करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही प्रशासन ने शव के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है।