हजारीबाग:दुर्घटना के बाद गैस टैंकर में लगी भीषण आग,आग बुझाने में जुटी है टीम,कई किलोमीटर तक आवाजाही पर रोक

हजारीबाग।झारखण्ड के हज़ारीबाग़ जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में शनिवार देर रात गैस टैंकर पलट गया।टैंकर पलटने के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई।बताया जा रहा है कि भीषण सड़क दुर्घटना में गैस टैंकर हथिया बाबा घाटी के ढलान में अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।घटना के बाद टैंकर में भीषण आग लग गई।उसके बाद कई गाड़ियां चपेट में आ गया है।

वाहन पलटने के कारण टैंकर में भीषण आग लग गई। इसमें टैंकर चालक बबलू 35 यादव पिता जगदीश यादव की मौत हो गई है। मौके पर कुल 3 शव मिले हैं। 2 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में टेलर, 14 चक्का डंफर, ट्रक समेत कुल 7 वाहन जले हैं। करीब 2 किलो मीटर के इलाके में पेड़ पौधे व बिजली के तार व खंभे तक जल गए हैं।

इधर आग लगने के बाद जीटी रोड पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई।सूत्रों कि माने तो गैस  टैंकर में विस्फोट हो गया है। हालांकि इस घटना में अन्य वाहन हताहत हुए हैं।समाचार लिखे जाने तक घाटी क्षेत्र के कई किलोमीटर के इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है।पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखण्ड बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया है।वहीं राज्य सीमा से बाहर जाने वाले पथ को चौपारण बाजार के आगे जीटी रोड पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। घटनास्थल के नजदीक पुलिसकर्मी कैंप किये हैं।